मुख्यपृष्ठग्लैमरसान्या का खुलासा

सान्या का खुलासा

फिल्म के रुपहले पर्दे पर तीन घंटे में पूरी फिल्म देख लेनेवाले दर्शकों को शायद ही इस बात का अहसास होता होगा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कलाकारों को किन-किन हालातों, मुसीबतों और तकलीफों से दो-चार होना पड़ता है। ‘मिसेज’, ‘पटाखा’, ‘दंगल’, ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं सान्या मल्होत्रा ने शूटिंग के दौरान होनेवाली तकलीफों के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म ‘पटाखा’ की शूटिंग के दौरान प्रâेश होने के लिए उन्हें लोटा लेकर बाहर जाना पड़ता था। दूर-दराज के हिस्सों में शूटिंग लोकेशन होने के कारण कई बार कलाकारों को शूटिंग के लिए उन जगहों पर जाना पड़ता है, जिन जगहों पर आम सुविधाएं तक नहीं होतीं। फिल्म ‘पटाखा’ की शूटिंग के दौरान सान्या को भी एक ऐसे गांव में जाना पड़ा, जहां सुख-सुविधाएं तो दूर बेसिक सुविधाओं तक का अभाव था और उन्हें प्रâेश होने के लिए लोटा लेकर बाहर जाना पड़ता था।

अन्य समाचार