अपने भक्ति-भाव से कुछ पैंâस के दिलों को भाव-विभोर और कुछ के दिलों में आग लगा देनेवाली सारा अली खान हाल ही में मां कामाख्या के दर्शनों के लिए गुवाहाटी पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सारा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। अपनी मां अमृता सिंह के बताए अनुसार खुद को भारतीय माननेवाली सारा भगवान केदारनाथ के दर्शनों के साथ भोलेनाथ के तमाम ज्योतिर्लिंगों के दर्शनों के बाद इस बार मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचीं। तस्वीरों में सफेद कुर्ते, पायजामे और दुप्पटे से अपने सिर को ढंककर सारा मां का आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ सारा ने एक कविता शेयर करते हुए लिखा, ‘निरंतर प्रवाह के बीच शांति के पल। सांस लेने और धीमी गति से चलने का एक उद्देश्य पूरा। नदी की फुसफुसाहट सुनें, सूरज की चमक महसूस करें। गहराई में घूमें, जीवन को अपनाएं और खुद को बढ़ने दें।’ सारा की इन तस्वीरों को देखने के बाद जहां कुछ यूजर्स सारा की तारीफ करते नजर आए वहीं एक ने लिखा, ‘सारा नाम चेंज कर ले और सीता नाम रख ले ये सही होगा तेरे लिए।’