मुख्यपृष्ठस्तंभक्लीन बोल्ड : जसी-एंडी टेस्ट

क्लीन बोल्ड : जसी-एंडी टेस्ट

अमिताभ श्रीवास्तव

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच जसी-एंडी टेस्ट है। इन दोनों के अलावा कोई अन्य गेंदबाज दिखता ही नहीं। एक तरफ जहां सबसे उम्र दराज खिलाड़ी एंडरसन अंग्रेजों की नैया पार कराने के लिए जोर लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह अपनी यार्कर गेंदों से अंग्रेजों की हवा निकाल रहे हैं। एकमात्र यशस्वी जायसवाल के पहली पारी में दोहरा शतक छोड़ दें तो मैदान पर जसी और एंडी ही दिख रहे हैं। १०वीं बार पांच विकेट से ज्यादा लेकर जसप्रीत ने अपने विकेटों की संख्या में इजाफा करते हुए टेस्ट में १५० विकेट पूरे कर लिए हैं तो एंडरसन लगातार अपनी धार तेज करते हुए टीम को पैना कर रहे हैं। छह विकेट पहली पारी में यदि जसप्रीत के नाम रहे तो एंडरसन ने भी पहली पारी में तीन विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में यह लिखे जाने तक वो दो विकेट ले चुके हैं। पिच तेज गेंबाजों को मदद दे रही है और जब आखिरी दौर में टेस्ट मैच जाएगा, तब देखना होगा कि टीम इंडिया के स्पिनर कमाल दिखाते हैं या तेज गेंदबाज। वैसे टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह ही अकेले ऐसे गेंदबाज हैं, जो तेजी को थामे हुए हैं। मुकेश कुमार ने अब तक कोई प्रभाव नहीं छोड़ा है।
वाह भाई हिटमैन
बिना ज्यादा रन बनाए भी यदि कोई सुर्खियों में रहता है तो वो हैं अपने हिटमैन। दरअसल, उनके बल्ले से निकलने वाले रन चाहे कितने भी हों वो एक रिकॉर्ड ही हैं। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रोहित पहली पारी में १४ रन ही बना सके तो वहीं दूसरी पारी में १३ रन बनाए। भले ही रोहित बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन मैच के दौरान एक खास मुकाम को हासिल करने में सफल हो गए हैं। रोहित अब टीम इंडिया की ओर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ये खबर लिखे जाने तक रोहित ने डबल्यूटीसी में २,२४२ रन बना लिए हैं। इस मामले में उनके पीछे विराट कोहली हैं, जो टेस्ट सीरीज के दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुल २,२३५ रन बनाए हैं। वैसे, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय जो रूट के नाम हैं। रूट ने अबतक ४९ मैच में कुल ४,०२३ रन बनाए हैं।
एबी ने खोला कोहली का राज
विराट कोहली कहां हैं? क्या कर रहे हैं? क्या वो टीम में लौटेंगे या नहीं? यह एक बड़ा प्रश्न बना हुआ था। इस राज को उनके ही दोस्त एबी डिविलियर्स ने खोल दिया है। दरअसल, विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों से बाहर हैं। विराट कोहली १५ फरवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से वापसी करेंगे। हालांकि, अभी इस पर भी संशय बना हुआ है। कोहली के टेस्‍ट नहीं खेलने को लेकर अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हाल ही में उनकी मां के बीमार होने की खबरें आई थीं, जिन्‍हें भाई विकास कोहली ने खारिज किया था। अब खुलासा हुआ है कि विराट कोहली आखिर कहां हैं और क्‍यों नहीं खेल रहे हैं। इस राज से किसी और ने नहीं, बल्कि उनके खास दोस्‍त एबी डिवि‍लियर्स ने पर्दा उठाया है। एबी डिविलियर्स ने भारत और इंग्लैंड टेस्ट के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव होते हुए फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। इसी बीच एक फैन ने एबीडी से कोहली के बारे में पूछ लिया। इस पर एबीडी ने कहा कि उन्होंने विराट को कॉल किया था और उनसे बातचीत भी हुई थी। विराट ने बताया है कि वो फिलहाल अपने परिवार के साथ हैं, क्‍योंकि उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। इसी के चलते वह परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।

अन्य समाचार