मीरा-भायंदर। ठाणे – स्ट. सोल्जर पब्लिक स्कूल, जेसल पार्क, भायंदर (ई) के कक्षा IV के छात्र सार्थ संतोष सावंत को SOF इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में उनकी भागीदारी के लिए प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।
SOF (Science Olympiad Foundation) द्वारा आयोजित यह ओलंपियाड दुनियाभर में गणित के प्रति रुचि रखने वाले छात्रों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। यह प्रतियोगिता गणितीय प्रतिभाओं को विकसित करने और छात्रों में तार्किक एवं विश्लेषणात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है।
सार्थ की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और परिवारजनों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि से न केवल उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, बल्कि गणित के प्रति उनकी रुचि भी और प्रगाढ़ होगी।
SOF इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड विश्वस्तरीय प्रतियोगिता है, जिसमें लाखों छात्र भाग लेते हैं और अपनी गणितीय क्षमता को परखते हैं। इस प्रमाणपत्र के माध्यम से सार्थ सावंत भी इस वैश्विक गणितीय समुदाय का हिस्सा बन गए हैं।