डाॅ रवींद्र कुमार
ये हमारी पॉलिटिक्स, ‘रिज़ॉर्ट पॉलिटिक्स’ तक एक रात में नहीं पहुंची है। एक रात में नहीं बल्कि रात-दर-रात के रतजगे का परिणाम है। कभी गन-बोट डिप्लोमेसी सुनी थी, डिनर पॉलिटिक्स, कैश फॉर वोट, चाय पर चर्चा अनेकानेक सोपान पार करते ‘रिज़ॉर्ट पॉलिटिक्स’ तक आन पहुंचे हैं।
अब तो चुनाव हो, मध्यविधि चुनाव हो, उप चुनाव हो या फिर अविश्वास प्रस्ताव आनन-फानन में रिज़ॉर्ट वाले अपने अपने रिज़ॉर्ट सजा लेते हैं। मालिकान अलग पी.आर. करते फिरते हैं। सर! आप पिछले चुनाव में दूसरे-दूसरे रिज़ॉर्ट में अपने सारे विधायकों के साथ ठहरे थे, इस बार मेरे रिज़ॉर्ट को कृतार्थ करें। मैंने आपके कहे अनुसार मोबाइल फोन जामर लगवा लिए हैं। दवा-दारू का पर्याप्त स्टॉक जमा कर लिया है। बाहर-गांव से आर्टिस्ट बोले तो चुनाव का मौसम है तो ‘पोल-डांसर’ भी बुलवा भेजे हैं। सर! इस बार आप अपना पोल मेरे रिज़ॉर्ट में ही गाड़ें।
‘एक विधायक पर एक विधायक फ्री’ वाली स्कीम भी लगा दी है। सभी तरह के ब्रेक फास्ट हैं, क्या सत्तू, क्या लिट्टी चोखा क्या दोसा, पोहे, क्या मिसल-पाव। सभी तो है। आपने जैसा कहा था सभी कमरे सिंगल सीटर रखे हैं। खिड़कियों पर डार्क फिल्म के अलावा मोटे पर्दे लगा दिये हैं। सभी कॉन्फरेंस रूम आपके लिए ब्लॉक कर दिये हैं। कॉन्फरेंस रूम क्या पूरा का पूरा रिज़ॉर्ट आपके लिए ही सील कर रखा है। सारी फिल्में नई पुरानी ब्लैक एंड वाईट क्या सभी रंग की फिल्मों का नवीनतम स्टॉक है। आपने जैसा बताया था पार्टी गेम भी नए नए हैं। आपकी पार्टी-आपके गेम। बाउंसर चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। चिड़िया भी पर नहीं मार सकती। सिवाय उन चिड़ियाओं को छोड़ कर जिन्हें आप ‘पास’ देंगे। सर ! हमने इन-हाउस डॉ. भी रख छोड़ा है। पल-पल सबका बी. पी., शुगर नापने के लिए। एक ठो जिम भी है। डांस फ्लोर है जहां वो आपकी ट्यून पर डांस कर सकते हैं। सर ! अब तो हमने सबके वास्ते टी. शर्ट, ट्रेक-सूट, हमने स्टॉक कर के रखे हैं। सभी तरह के स्पोर्ट्स की भरपूर व्यवस्था है। क्या डाइटीशियन, क्या डांस/म्यूजिक टीचर, सभी तो हैं। आप तो बोलो इंडियन, रशियन, फ्रेंच, मसाज बाई थाई मसाजर्स। ए टू ज़ेड सेटिस्फ़ेक्शन गारंटीड । एक बार सेवा का अवसर अवश्य दे
सर ! ‘बाई वन-गेट वन फ्री’ स्कीम चल रही है। आप अपने आमदारों को लेकर हमारे रिज़ॉर्ट में आते हैं तो अगली बार जब विधायक असंतुष्ट होंगे या आप को कभी भी इमरजेंसी में सबको ‘पार्क’ करना हो तो हमने जो पॉइंट्स आपको दिये हैं उन्हें आप कभी भी कैश करा सकते हैं।
न जाने कब में डेमोक्रेसी, डेमोक्रेज़ी होते होते ईमोजी हो गई। जो है सो, गोरमिंट बाई दी रिज़ॉर्ट, ऑफ दी रिज़ॉर्ट एंड फॉर दी रिज़ॉर्ट। हमारा रिज़ॉर्ट का तो सर ! नाम ही हमने ‘हॉट’ रखा है। बोले तो ‘हॉटिल ऑफ टर्नकोट्स’।
कम वन कम ऑल।