सामना संवाददाता / नई दिल्ली
विपक्ष लंबे समय से मांग कर रहा है कि चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराए जाएं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग और ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि ईवीएम पर से भरोसा कम होने लगा है। सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `एक्स’ पर कहा, `हाल ही में हरियाणा में हुए चुनाव में पोस्टल बैलेट पेपर में कांग्रेस ७६-१६ से आगे चल रही थी, लेकिन जैसे ही ईवीएम वोटों की गिनती शुरू हुई, कांग्रेस धीरे-धीरे सत्ता से बाहर हो गई और बीजेपी सत्ता में आ गई थी। शुरुआती रुझान और एग्जिट पोल कांग्रेस की जीत दिखा रहे थे। लेकिन परिणाम विपरीत हुआ। मौजूदा हालात में ऐसा लग रहा है कि चुनाव आयोग और ईवीएम पर से भरोसा उठने लगा है। ईवीएम का नौटंकी कब तक चलेगा?’