मुख्यपृष्ठनए समाचारमीठी नदी की गाद निकालने में घोटाला! ...आर्थिक अपराध शाखा ने शुरू...

मीठी नदी की गाद निकालने में घोटाला! …आर्थिक अपराध शाखा ने शुरू की जांच

-फंसेंगे १८ ठेकेदार, रु. १,१०० करोड़ का दिया गया था ठेका
सामना संवाददाता / मुंबई
आर्थिक अपराध शाखा की विशेष जांच टीम ने मीठी नदी से गाद निकालने की परियोजना में कथित अनियमितताओं और धन के दुरुपयोग की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। प्रोजेक्ट से जुड़े १० ठेकेदारों से पूछताछ की गई है और पुलिस ने मनपा से ठेका प्रक्रिया के संबंध में जानकारी मांगी है। इसके साथ ही पुलिस ने मीठी नदी से गाद निकालने की फुटेज भी मांगी है। यह प्रोजेक्ट पिछले बीस साल से चल रहा है और १,१०० करोड़ रुपए का ठेका दिया गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस दौरान कुल १८ ठेकेदारों को ठेके दिए गए। अब इन १८ ठेकेदारों पर गाज गिर सकती है।
इस मामले में विशेष जांच दल ने ठेकेदारों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। अब तक उनमें से दस की जांच हो चुकी है। पुलिस ने इन ठेकेदारों को दिए गए ठेके को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया की जानकारी मांगी है। यह भी कहा गया है कि अगर फुटेज फिल्माया गया है तो उसे भी सौंप दें। साथ ही मीठी नदी से गाद निकालने का ऑडियो-वीडियो अपलोड करने के लिए एक एप्लिकेशन भी बनाया गया।
विशेष जांच दल गठित
ठेकेदार को कीचड़ हटाने के बाद उसका फिल्मांकन कर एप्लीकेशन में अपलोड करना पड़ा, इसकी जानकारी पुलिस को मिली है। एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मनपा से अनुरोध किया है। मामले की जांच के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष जांच दल में एक उपायुक्त, दो सहायक आयुक्त और एक पुलिस निरीक्षक शामिल हैं।

अन्य समाचार