कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में बनी साउथ ब्यूटी श्रीलीला के साथ कार्तिक की मौजूदगी में ही एक ऐसी घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गुस्साए पैंâस ने कार्तिक को भी आड़े हाथों ले लिया। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में कार्तिक के साथ एक फिल्म में काम कर रहीं श्रीलीला अपनी टीम के साथ पीछे-पीछे और कार्तिक लोगों की भीड़ में आगे-आगे चल रहे हैं। इसी बीच भीड़ में से किसी ने श्रीलीला का हाथ पकड़कर उन्हें अपनी ओर खींच लिया और इस बात की भनक कार्तिक को बिलकुल भी नहीं लगी, क्योंकि वो आगे-आगे अपनी धुन में चलते चले जा रहे थे। खैर, मामला बिगड़ता उससे पहले ही श्रीलीला की टीम ने उन्हें वापस खींचकर श्रीलीला को घेर लिया। इस हादसे से सहमी श्रीलीला घबरा गईं। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत डरावना है। ये किसी के लिए भी सेफ नहीं।’ दूसरे ने लिखा, ‘आगे चल रहे सुपरस्टार ने कुछ नहीं किया।’