मुख्यपृष्ठअपराधस्कूल बना अखाड़ा...प्रिंसिपल ने आंगनबाड़ी सहायिका को धो डाला!...दोनों ने एक-दूसरे पर...

स्कूल बना अखाड़ा…प्रिंसिपल ने आंगनबाड़ी सहायिका को धो डाला!…दोनों ने एक-दूसरे पर खूब चलाए लात-घूंसे

यूपी के मथुरा में एक स्कूल अखाड़ा बन गया। यहां एक प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका (प्रधानाध्‍यापिका) और आंगनबाड़ी सहायिका के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दोनों ने एक-दूसरे की चोटी खींची और जमीन पर गिराकर जमकर मारपीट की। इस मारपीट का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना मथुरा के छाता तहसील के प्राथमिक विद्यालय बहरावली की है। बुधवार को यह विद्यालय अखाड़ा बन गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और आंगनबाड़ी की सहायिका (कार्यकर्ता) के बीच जमकर लात-घूंसे चले। एक-दूसरे को पीटते हुए दोनों जमीन पर गिर पड़ीं, लेकिन मारपीट जारी रही। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी को इसकी जांच सौंपी है। छाता के गांव बहरावली स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है। बुधवार को यहां किसी बात को लेकर प्रभारी प्रधान अध्यापिका और आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ता के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने लघुशंका के बाद प्रधानाध्यापिका की पानी की बोतल से हाथ धो लिए। यह देख प्रधानाध्यापिका गुस्सा हो गई। दोनों में कहासुनी होने लगी, उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। स्कूल के बच्चे यह देख घबरा उठे। वायरल वीडियों में गालियां सुनी जा सकती हैं। इस दौरान कुछ बच्चों की मम्मी-मम्मी कहते हुए रोने की आवाज भी वीडियो में सुनी जा सकती है। मामला यहीं नहीं निपटा। गाली-गलौज के बीच शिक्षिका ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में थप्पड़ जड़ दिया। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़ जमीन पर गुत्थमगुत्था हो गर्इं। लात-घूंसे चलने लगे। अपनी मां को पिटता देख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक बच्चा भी आ गया, जो शिक्षिका से भिड़ गया। लड़ाई देख बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बच्चे रोने लगे। बड़ी मुश्किल से वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया। लड़ाई बंद होते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेहोश हो गर्इं। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

अन्य समाचार