मुख्यपृष्ठखेलगंभीर की `गुरु'गीरी पर चलेगी कैंची!

गंभीर की `गुरु’गीरी पर चलेगी कैंची!

टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम एक-एक मुकाबला जीतने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इस खराब प्रदर्शन के चलते हेड कोच गौतम गंभीर भी सवालों के घेरे में आ गए हैं और उनकी क्षमता पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बीसीसीआई गंभीर के ऊपर कड़ा एक्शन लेने का मन बना चुकी है और चैंपियंस
ट्रॉफी से पहले नए हेड कोच की नियुक्ति की जा सकती है। गौतम गंभीर ने जुलाई २०२४ में राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की कुर्सी संभाली थी। मगर उनका कार्यकाल अब तक कुछ खास अच्छा नहीं गया है। श्रीलंका में भारत को वनडे सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने घर पर टीम इंडिया का वाइटवाश कर दिया और बीजीटी में भी ३-१ से करारी हार मिली। इन लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब गौतम गंभीर की कुर्सी खतरे में आ गई है। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी२० सीरीज में भारत नए हेड कोच के साथ मैदान पर उतर सकता है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को इंग्लैंड के खिलाफ २२ जनवरी से खेली जाने वाली टी२० सीरीज के लिए हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। वीवीएस पहले भी भारतीय टीम का मार्गदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल जिंबाब्वे दौरे और २०२३ में आयरलैंड दौरे पर नीली जर्सी वाली टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई थी। ऐसे में अब वे इंग्लैंड के खिलाफ भी खिलाड़ियों की मदद करते हुए नजर आ सकते हैं।

अन्य समाचार