मुख्यपृष्ठनए समाचारजल्द पूरा होगा सीटों का बंटवारा ...आघाड़ी में नहीं है कोई भी...

जल्द पूरा होगा सीटों का बंटवारा …आघाड़ी में नहीं है कोई भी मतभेद!-संजय राऊत ने किया स्पष्ट

सामना संवाददाता / मुंबई
महाविकास आघाड़ी में कोई भी मतभेद अथवा मनभेद नहीं है। दो दिनों से सीट बंटवारे पर चर्चा धीमी पड़ गई थी। हालांकि, अब बैठकें कर फंसे पेच को सुलझाते हुए सीट बंटवारे पर जल्द से जल्द पैâसला लिया जाएगा। ऐसा स्पष्ट शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने कहा।
कांग्रेस महाराष्ट्र के प्रभारी रमेश चेन्नीथला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मातोश्री निवासस्थान पर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस बैठक में कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई है। साथ ही कल राकांपा (शरदचंद्र पवार) से भी चर्चा हुई। चार से पांच घंटे तक जयंत पाटील समेत कई नेताओं से चर्चा हुई है। कल की चर्चा सकारात्मक रही है। अब सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना और राकांपा में कोई मतभेद या खींचतान नहीं है। इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद संजय राऊत ने कहा कि राज्य में चुनाव घोषित हो चुका है। इसलिए तेजगति से फैसले लेने की जरूरत है। हमारी यही इच्छा है कि तेजी से फैसले लेते हुए महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशियों की सूची को जल्द से जल्द घोषित किया जाए।

राष्ट्रीय दलों को क्षेत्रीय दलों के साथ करना चाहिए सम्मानपूर्वक व्यवहार
संजय राऊत ने कहा कि राजनीति में जब गठबंधन होता है तो सीट बंटवारे को लेकर ऐसी अनबन होती ही रहती है। ऐसी दरार तब भी थी, कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है। फिलहाल हमारा क्षेत्रीय पक्ष है। हमारा रुख है कि राष्ट्रीय पार्टियों को राज्य में क्षेत्रीय पार्टियों को भी स्थान देना चाहिए। हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। मौजूदा समय में देश की राजनीति में क्षेत्रीय पार्टियां अहम हैं। संजय राऊत ने यह भी आलोचना की कि अगर चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय दल नहीं होते तो मोदी की सरकार नहीं बन पाती।

नाकाम करेंगे भाजपा की साजिश
डेढ़ सौ निर्वाचन क्षेत्रों में हजारों वोटरों के नामों को हटाया जा रहा है। इस तरह का आरोप लगाते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि भाजपा की इस साजिश को हम नाकाम करेंगे। साथ ही वक्त पड़ने पर वोटरों का विराट मोर्चा चुनाव आयोग के कार्यालय के सामने निकालेंगे। इस तरह की चेतावनी भी उन्होंने दी। उन्हें अहसास हो गया है कि वे जीत नहीं सकते हैं। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह को भी भय सताने लगा है कि हम सत्ता गवां रहे हैं। इसी गृहविभाग के अधीन चुनाव आयोग है। उन्होंने लोकतंत्र के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश रची है। उसकी शिकायत लेकर आघाड़ी के नेता चुनाव आयोग से मिले। संजय राऊत ने कहा कि कुछ निर्वाचन क्षेत्र उन्होंने तय कर लिए हैं। करीब १५० निर्वाचन क्षेत्र हैं और उसके लिए विशेष ऐप तैयार किए गए हैं। हमारे अधिकृत मतदाताओं का नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया जारी है। इस निर्वाचन क्षेत्र में हमारे १०,००० मतदाताओं को हटाकर उतने ही या अधिक फर्जी मतदाता बनाए जाने हैं। चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पैâलाने की ऐसी साजिश का खुलासा हुआ है। हर जिले और हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की टीमें इस काम में लगी हुई हैं। संजय राऊत ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि इन सबका मास्टरमाइंड चंद्रशेखर बावनकुले ही है। हालांकि, यह एक तकनीकी मुद्दा है। यह महाराष्ट्र के भविष्य का मुद्दा है। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि हम इस साजिश को नाकाम करेंगे, लोगों को जागरूक करेंगे।

अन्य समाचार