मुख्यपृष्ठनए समाचारजम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबल चिंता में! ... पीएम की रैली में कार्यकर्ताओं को...

जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबल चिंता में! … पीएम की रैली में कार्यकर्ताओं को एक लाख भीड़ जुटाने का मिला टारगेट

सुरेश एस डुग्‍गर / जम्‍मू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ७ मार्च की श्रीनगर की रैली को लेकर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता और नेता उत्‍साहित हैं। इसी प्रकार कश्‍मीरी उनकी रैली को लेकर कई उम्‍मीदें लगाए बैठे हैं। प्रदेश भाजपा का एक लाख की भीड़ को बख्‍शी स्‍टेडियम तक खींच लाने का टारगेट है तो सुरक्षाबल इतनी भीड़ को संभालने की तैयारियों को लेकर चिंतित है।
बता दें कि पीएम अनुच्छेद ३७० के निरस्त होने के बाद पहली बार कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (कश्मीर इंक) ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए आगामी पीएम की यात्रा पर अपनी उम्मीदें लगा रखी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि पीएम उनकी उम्मीदों को पूरा करते हैं या सिर्फ वादे ही करेंगे। जम्मू-कश्मीर होटलियर्स क्लब के अध्यक्ष मुश्ताक छाया ने प्रधानमंत्री की यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे व्यापार जगत में आशाएं और अपेक्षाएं बढ़ी हैं, जिन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं करेंगे। इस रैली को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि उन्हें ७ मार्च को बख्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री की रैली में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने बताया कि रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हम इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं।
इस बीच पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह रैली २०२४ के लिए जम्मू-कश्मीर में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत की प्रतीक होगी। उन्होंने कहा कि तैयारी चल रही है, जिसमें कश्मीर के सभी हर क्षेत्र से लोगों के आने की उम्मीद है। इस रैली के लिए पूरे कश्मीर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ५ अगस्त, २०१९ को अनुच्छेद ३७० हटाए जाने के बाद पीएम मोदी की यह घाटी की पहली यात्रा होगी। पिछली बार उन्होंने फरवरी २०१९ में घाटी का दौरा किया था।

अन्य समाचार