महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्दीकी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए २ शूटरों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अप्रैल में सलमान के घर के बाहर फायरिंग करवाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनने के बाद सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ की शूटिंग वैंâसिल कर दी। बकौल रिपोर्ट, जिस समय सलमान को बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिली तब वह शूटिंग कर रहे थे, जिसे छोड़कर वह तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचे।