मुख्यपृष्ठनए समाचारपिकनिक स्थलों पर सेल्फी, रील, शराब बैन! ... चिह्नित स्थलों पर ५...

पिकनिक स्थलों पर सेल्फी, रील, शराब बैन! … चिह्नित स्थलों पर ५ से अधिक लोग नहीं हो सकते इकट्ठा

सामना संवाददाता / लोनावला
गत रविवार को भुशी बांध के पास पिकनिक मनाने गए एक झरने में पांच लोग बह गए थे। इसके बाद पुणे जिला प्रशासन ने मानसून के मौसम में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं और जिले भर के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर निषेधाज्ञा जारी की है। इसके तहत अब वहां सेल्फी लेने, रील बनाने के साथ ही शराब के सेवन पर बैन लगा दिया गया है।
बता दें कि पुणे जिले के मावल, भोर, वेल्हा, जुन्नर, मुलशी, खेड़ और अंबेगांव तहसील में बांध क्षेत्र सहित लोकप्रिय पिकनिक स्थलों झरनों और बांध क्षेत्रों में २ से ३१ जुलाई तक यह निषेधाज्ञा लागू की गई है। यहां पर हजारों की तादाद में मुंबई से लोग मानसून के मौसम में पिकनिक मनाने जाते हैं।
ऐसे में पुणे प्रशासन के आदेश के बाद उन्हें सावधानी बरतनी पड़ेगी। प्रशासन के इन आदेशों का उद्देश्य ऐसी त्रासदियों को रोकना है। प्रशासन ने खतरनाक पर्यटन स्थलों के लिए सुरक्षा उपायों की एक शृंखला की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें खतरनाक क्षेत्रों की पहचान और सीमांकन, लाइफगार्ड और बचाव दल की उपस्थिति, चेतावनी बोर्ड लगाना आदि शामिल हैं। यह आदेश पुणे जिला कलेक्टर डॉ. सुहास दिवासे द्वारा भारतीय नगरी सुरक्षा संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम, २००५ की लागू की गई नई धारा १६३ के तहत जारी किया गया है। इस आदेश में उल्लिखित स्थानों पर पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने, बारिश के कारण प्राकृतिक रूप से बने गहरे जल निकायों में प्रवेश करने, इन स्थलों पर सेल्फी लेने और रील बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। झरने के एक किलोमीटर के दायरे में सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नामित स्थानों पर शराब बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि उक्त नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता २०२३ की धारा २२३ और आपदा प्रबंधन अधिनियम २००५ के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, पुणे में परिवार के डूबने की घटना के बाद मंगलवार को लोनावला नगर परिषद और मध्य रेलवे द्वारा संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान भुशी बांध के पास ६० से अधिक अस्थायी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

अन्य समाचार