मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की...

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या…एमएलसी आवास में फंदे से लटका मिला शव

अनिल मिश्र / पटना

आज अहले सुबह बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आई कि कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमएएलसी के सरकारी आवास पर ही खुदकुशी की घटना घटित हुई है। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार भी मौके पर विधायक आवास पहुंचे हुए हैं। जानकारी हो कि शकील अहमद के बेटे आयान खान की उम्र 17 वर्ष थी। वह 12वीं का छात्र था। शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र आयान खान के असामयिक निधन से कांग्रेस पार्टी सहित बिहार के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। आयान की मृत्यु से शकील अहमद खान और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है। आयन ने हाल ही में 18 जनवरी को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उस समय राहुल गांधी पटना दौरे पर थे। उसी समय शकील अहमद खान ने अपने पुत्र आयान को मंच पर लाकर राहुल गांधी से मिलवाया था। आयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भी भेंट की थी, जिसकी राहुल गांधी ने खूब तारीफ की थी। इस घटना को सुनते ही बिहार के राजनीतिक दलों के नेता शकील अहमद खान के सरकारी आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ ढांढस बंधाते हुए नजर आ रहे हैं।

अन्य समाचार