मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में सो रहे अधेड़ की रविवार को सुबह चारपाई पर लाश मिली। घर वाले पटीदारों पर जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगा रहे है। नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था। सीओ कुंदन सिंह ने परिजनों से बात करने के बाद फाेरेंसिक टीम को जांच के लिए निर्देश दिया। फाेरेंसिक टीम के नमूना लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अहिरौली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी 56 वर्षीय गोविंद प्रसाद का मकान बन रहा है। वह रोज की तरह शनिवार की रात भोजन करने के बाद निर्माणाधीन मकान में सोने के लिए चले गए। रविवार को सुबह उनकी पत्नी संवारी देवी गईं तो चारपाई पर गोविंद की लाश पड़ी थी। नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था। शोर मचाने पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। परिजन पटीदारों पर हत्या का आरोप लगाने लगे। सूचना पर अहिरौली थाने की पुलिस भी पहुंच गई और कुछ देर बाद सीओ भी पहुंचे गोविंद की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह तख्त पर सोए थे, सुबह चारपाई पर मिले। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ ने फाेरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने जांच के लिए नमूने लिए।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संवारी देवी ने पुलिस को बताया कि पटीदारों से कुछ माह पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसमें केस भी दर्ज हुआ था, तभी से पटीदार उनके पीछे पड़े थे। दो दिन पहले मेरे बेटे रिंटू पर पटीदारी की एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। लेकिन गांव की पंचायत में मामला किसी तरह सलट गया। पंचायत में भी पटीदारों ने धमकी दी थी। हालांकि, पुलिस का मानना है कि जिन पटीदारों पर महिला हत्या का आरोप लगा रही है, उनसे कोई बड़ा विवाद नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि देखने से लग रहा था कि अधेड़ ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। भोर में मकान से बाहर निकला था। आसपास के लोगों ने भी देखा। हालांकि, घर वालों के आरोप के आधार पर जांच की जा रही है।