-एनिमल लवर्स का आरोप
– एक हाउसिंग सोसायटी के पास रोज डॉगी पाए जा रहे डेड
सामना संवाददाता / पुणे
इंसान को मारने की सुपारी तो गुंडों को दिए जाने की खबरें आती रहती हैं, पर कुत्तों को मारने की सुपारी देने की बात हैरतअंगेज है। यह कारनामा पुणे में हुआ है। कुछ एनिमल लवर्स ने एक सोसायटी पर आरोप लगाया है कि उसने कुत्तों को मारने के लिए ५ लाख रुपए की सुपारी दी है। पिछले कुछ दिनों से इलाके में कई कुत्तों की मौत के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया है।
बता दें कि आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए सोसायटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों से निवासियों में मतभेद पैदा हो गया है, जिनमें से कुछ ने परिसर के भीतर जानवरों को भोजन देने का विरोध किया है। गत रविवार की रात पिंपरी की एक हाउसिंग सोसायटी में पांच आवारा कुत्तों को कथित तौर पर जहर देकर मार दिया गया और कुछ अन्य को गंभीर हालत में छोड़ दिया गया। फिलहाल मरनेवाले कुत्तों की संख्या ९ तक पहुंच चुकी है। इस घटना ने पशु प्रेमियों के बीच चिंता पैदा कर दी है, जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
डॉग्स को मारने पर
सोसायटी दो फाड़!
आवारा कुत्तों की मौत से पशु प्रेमी आक्रोशित
पुणे की एक सोसायटी के पास कई आवारा कुत्ते एक के बाद एक मर रहे हैं। इससे पशु प्रेमियों में काफी नाराजगी है। अब पता चला है कि सोसायटी ने किसी शख्स को कुत्तों को मारने की सुपारी दे रखी है। खुद सोसायटी में रहनेवाले ही कई पशु प्रेमी सोसायटी प्रबंधन के खिलाफ खड़े हो गए हैं।
पशु प्रेमी और सोसायटी की निवासी प्रिया गुगले, प्रभावित कुत्तों को सबसे पहले देखने वाली थीं। उन्होंने बताया कि वे रविवार रात १० बजे के आसपास आवारा कुत्तों को उनके सामान्य स्थान पर खाना खिलाने गई थीं, जब उन्होंने देखा कि वे काफी अस्वस्थ थे। उसके बाद उन्हें एक पशु चिकित्सक के पास ले गईं। वहां चिकित्सक ने बताया कि उन कुत्तों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। दवा दिए जाने के बावजूद, जहर पहले ही उनके सिस्टम में पैâल चुका था। उस रात वहां तीन कुत्ते मर गए।
हैरानी की बात है कि संत तुकाराम नगर पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद दो और कुत्तों की मौत हो गई। कई कुत्ते अभी भी अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनकी हालत गंभीर है। यह दुखद घटना आवारा जानवरों की मौजूदगी को लेकर समाज में चल रहे तनाव के बीच हुई है। १६ एकड़ में पैâली इस हाउसिंग सोसायटी में करीब ४८ आवारा कुत्ते हैं। सोसायटी के प्रबंधन ने इन आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए एक सदस्य को नियुक्त किया था।
बेरहमी से पीटा
गत रविवार की देर रात कालेवाड़ी में एक और दुखद घटना हुई, जहां एक कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला गया। स्थानीय लोगों ने उस भयानक हमले का वर्णन करते हुए बताया कि पिटाई के कारण कुत्ते की आंखें बाहर निकल आईं। ६७ वर्षीय एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कालेवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
लाठी-पत्थरों से हमला
शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने क्रांतिवीर कॉलोनी के नाधे नगर में ५ से ६ साल के कुत्ते पर लाठी और पत्थरों से हमला किया, जिससे कुत्ते की मौत हो गई। मामला बीएनएस धारा ३२५ और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
मामले की जांच शुरू
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा ३२५ और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा ११(१)(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक चौंकाने वाले खुलासे में पशु प्रेमियों ने आरोप लगाया है कि उक्त सोसायटी में रहने वाले आवारा कुत्तों को मारने के लिए ५ लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। कुत्तों को मारने की सुपारी की खबर आने के बाद लोगों में आक्रोश है।