साउथ में धूम मचाने के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा-२’ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले जहां फिल्म से उनका लुक सामने आया, वहीं उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रश्मिका झरने के नीचे नहा रही हैं। रश्मिका मंदाना ने हाल ही में झरने के नीचे नहाते हुए खुद का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रश्मिका को व्हाइट ट्रांसपेरेंट टॉप और मल्टी कलर स्कर्ट में देखा जा सकता है। बालों का जूड़ा बनाकर रश्मिका का ये हॉटनेस से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा-२’ को लेकर काफी बज है। ‘पुष्पा-२’ के अलावा रश्मिका के पास ‘एनिमल पार्क’ फिल्म है।