मुख्यपृष्ठग्लैमरपानी में आग लगाई

पानी में आग लगाई

फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आनेवाली तृप्ति डिमरी के किरदार को जहां लोगों ने खूब पसंद किया था, वहीं फिल्म में ‘भाभी नंबर-२’ का किरदार निभानेवाली तृप्ति इन दिनों विदेश में वेकेशन एंजॉय करते हुए बिकिनी पहनकर पानी में आग लगा रही हैं। वेकेशन की इन तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पैंâस तृप्ति की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तृप्ति डिमरी अलग-अलग लोकेशंस पर नए-नए अंदाज में नजर आ रही हैं। कई तस्वीरों में वह ब्लैक बिकिनी टॉप के साथ क्रीम कलर की स्कर्ट में नजर आ रही हैं तो कई में वह ब्लैक बिकिनी पहनकर पानी में आग लगा रही हैं।

अन्य समाचार