मुख्यपृष्ठनए समाचारभीषण गर्मी का प्रकोप; सुबह खुलेंगे स्कूल ... शिक्षा विभाग ने जारी...

भीषण गर्मी का प्रकोप; सुबह खुलेंगे स्कूल … शिक्षा विभाग ने जारी किया सर्कुलर

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण स्कूली शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि सभी स्कूल सुबह के समय ही खोले जाएं। पूरे राज्य में दोपहर के सत्र पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी सर्वुâलर के अनुसार, प्राथमिक स्कूल सुबह ७ से ११:१५ बजे तक चलेंगे जबकि माध्यमिक स्कूल सुबह ७ से ११:४५ बजे तक चलेंगे। यह निर्देश राज्य के सभी स्कूलों पर लागू है, चाहे उनका प्रबंधक कोई भी हो।
विदर्भ और कल्याण ग्रामीण में तापमान ४० डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बाद यह कदम उठाया गया है। स्कूली शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ठाणे ग्रामीण और पुणे के साथ-साथ इन दोनों क्षेत्रों में दोपहर के सत्र में उपस्थिति कम देखी जा रही है, जिसके कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है। केंद्र सरकार द्वारा गर्मी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार समय में बदलाव किया गया है। शुक्रवार को राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने भी छात्रों के स्वास्थ्य पर गर्मी की लहर के प्रभाव को कम करने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के लिए दिशा-निर्देशों के साथ एक परिपत्र जारी किया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक शरद गोसावी और माध्यमिक शिक्षा निदेशक संपत सूर्यवंशी द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित परिपत्र में बाहरी या शारीरिक गतिविधियों की अनुमति न देने, मैदान में कक्षाएं न चलाने, कक्षाओं में पंखे अच्छी स्थिति में होने, ठंडा पानी उपलब्ध कराने और छात्रों को तरबूज और खीरा जैसे उच्च जलयुक्त सामग्री व मौसमी फल खाने के लिए कहने जैसे दिशा-निर्देश शामिल हैं।

अन्य समाचार