मुख्यपृष्ठनए समाचारशाहरुख ने लगाया ₹२० लाख का चूना! ...लाडली बहन योजना के नाम...

शाहरुख ने लगाया ₹२० लाख का चूना! …लाडली बहन योजना के नाम पर महाठगी

-४० से ज्यादा महिलाओं के साथ हुआ फ्राॅड

नोटिस मिलने पर जब महिलाएं बैंक पहुंचीं तो पता चला कि उनके नाम पर बजाज फायनेंस कंपनी से लोन लिया गया है।

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई पुलिस को एक शाहरुख की सरगर्मी से तलाश है। शाहरुख ने ४० से ज्यादा महिलाओं को ‘लाडली बहन’ योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर बहुत बड़ी ठगी की है। लाडली बहन योजना का लाभ उठाने के लालच में फंसी महिलाएं खुद लोन के दलदल में फंस गई हैं।
शाहरुख ने महिलाओं से वादा किया था कि वह उन्हें राज्य सरकार की लाडली योजना का लाभ दिलवाएगा। लाभ दिलवाने के नाम पर उसने महिलाओं का आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक और बैंक डिटेल्स ले लिया। कुछ दिनों बाद पीड़ित महिलाओं को लाडली बहन योजन की किस्त तो नहीं आई, बल्कि उन्हें बैंक की नोटिस आ गई। पुलिस के मुताबिक, ४० से ज्यादा पीड़ित महिलाएं २० लाख रुपए के कर्ज में डूब गई हैं।

कई पीड़िताओं ने की शिकायत
मानखुर्द पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधु घोरपडे ने बताया कि उनके पास कई महिलाओं की शिकायतें आई हैं। उनके कागजात का दुरुपयोग कर उन्हें लोन में फंसाया गया है। घोरपडे का कहना है कि पीड़ितों को लाडली बहन योजना के नाम पर नहीं ठगा गया है। उन्हें लोन दिलवाने के नाम पर कागजात लेकर ठगी की गई है।

लोन पर लिया फोन
पीड़ितों का कहना है कि उन्हें लाडली बहन योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर शाहरुख के साथ ही कुछ अन्य ठगों ने पेपर्स लिए और उनके खाते में पहली किस्त आई भी थी, लेकिन बाद में पता चला कि आरोपियों ने उनके पेपर्स का फायदा उठाकर बजाज फायनेंस कंपनी से लोन पर फोन लिया और आरोपियों ने उन फोन को बेचकर लाखों रुपए बना लिए।

पुलिस का कहना है
मानखुर्द पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। पीड़ित महिलाओं को यह चिंता सता रही है कि अगर आरोपी पकड़े नहीं गए तो लोन का पैसा उन्हें भरना पड़ेगा।

अन्य समाचार