विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
भदैंया विकासखंड अंतर्गत खानीपुर कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक शक्ति प्रकाश पाठक को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवार्ड दिया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले यूपी के चुनिंदा ८७ शिक्षकों को ‘एडुलीडर्स यूपी अवार्ड’ से सम्मानित करने के लिए चुना गया है, जिनमें सुल्तानपुर के शक्ति भी एक हैं।
इनमें बेसिक शिक्षा विभाग के ७५ व माध्यमिक शिक्षा विभाग के १२ अध्यापक शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा में १६ सितंबर को आयोजित समारोह में शिक्षक पाठक को यह पुरस्कार दिया जाएगा। एडुलीडर्स जिला संयोजक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि एडुलीडर्स यूपी स्टेट टीम की ओर से जुझारू शिक्षकों की हौसला-अफजाई के लिए यह अवार्ड दिया जाता है।