सामना संवाददाता / मुंबई
चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी इलाके में रविवार तड़के लगी आग में गुप्ता परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, जिनका रात में पोस्टल कॉलोनी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया, लेकिन इसी बीच इंसानियत को शर्मसार करनेवाली एक घटना सामने आई है। जब परिवार के सदस्यों का अंतिम संस्कार हो रहा था, तब चोरों ने इस हादसे का फायदा उठाते हुए गुप्ता परिवार के जले हुए घर में लूटपाट की और १२ से १४ लाख रुपए के सोने के गहने और नकदी उड़ा ले गए। गुप्ता परिवार पिछले ५०-६० वर्षों से सिद्धार्थ कॉलोनी में रह रहा था। आग बुझने के बाद जब छेदीराम गुप्ता की बेटी वंदना गुप्ता ने घर से आधार कार्ड लाने के लिए अपनी बेटी को भेजा, तो उसने देखा कि घर की तिजोरी टूटी हुई है। बाद में वंदना ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि साढ़े चार लाख रुपए नकद और महिलाओं के दस-बारह तोले सोने के गहने चोरी हो गए हैं। चेंबूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चोरी की इस घटना की जांच जारी है।