मुख्यपृष्ठनए समाचारशर्म करो, रेल मंत्री जी! ... कुंभ से लौट रहे लाचार परिवार...

शर्म करो, रेल मंत्री जी! … कुंभ से लौट रहे लाचार परिवार की रेलवे स्टाफ ने की ‘राजधानी’ में बेरहम पिटाई!… महिलाओं को भी नहीं बख्शा

-ट्रेन कैंसिल होने पर मजबूरी में पकड़ी थी गरीब ने ट्रेन
– टीटीई ने मांगे प्रति व्यक्ति ७,५००, नहीं दिए तो पीटा, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
सामना संवाददाता / लखनऊ
महाकुंभ के कारण ट्रेनों में भीड़ इतनी ज्यादा है कि कन्फर्म टिकट वाले भी बीच के स्टेशन पर भीतर नहीं घुस पा रहे हैं। हद तो तब हो जा रही है जब ट्रेनें वैंâसिल कर दी जा रही हैं। इससे यात्रियों की यात्रा नर्क समान हो जा रही है। इसके बावजूद रेल मंत्री को शर्म नहीं आ रही है। अब तो हद हो गई। कुंभ से स्नान कर लौट करे एक लाचार परिवार की रेलवे स्टाफ ने ‘राजधानी’ एक्सप्रेस में पिटाई कर दी। हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। सभी पीड़ितों को बाद में पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
बता दें कि परिवार ने दिल्ली जाने के लिए अयोध्या एक्सप्रेस में टिकट बुक किया था, लेकिन ट्रेन के रद्द होने के कारण वे राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ गए। ट्रेन के रवाना होने के बाद जब चेकिंग स्टाफ आया, तो उन्होंने जुर्माने के अलावा परिवार से भारी रकम की मांग की। पीड़ित परिवार ने इसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीटी व स्टाफ ने परिवार पर बेरहमी से हमला कर दिया।

रिश्वत मांगी
भारत भूषण ने कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे पूरे परिवार के लिए टिकट बनाकर जुर्माना जोड़ दें। टीटी कर्मचारियों ने बताया कि जुर्माने और रिश्वत सहित कुल खर्च प्रति व्यक्ति ७,५०० रुपए होगा। परिवार के सदस्यों ने कहा कि जुर्माने सहित टिकट का खर्च हमसे ले लीजिए, लेकिन हम रिश्वत नहीं देंगे। इस पर टीटी नाराज हो गया।

१५ फरवरी की घटना
दिल्ली के छतरपुर निवासी भारत भूषण १५ फरवरी को अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। वे अपनी पत्नी, दो बेटे, दो बहुओं, वृद्ध मां और बेटियों के साथ यात्रा कर रहे थे। राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर बरेली, मुरादाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचती है। आरोप है कि लखनऊ से राजधानी एक्सप्रेस के छूटते ही टीटी व रेलवे स्टाफ वहां पहुंच गए।

बाल पकड़कर घसीटा
उन्होंने गर्भवती और बुजुर्ग महिलाओं तक को नहीं छोड़ा। उन्हें बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा गया और बुरी तरह पीटा गया। जब ट्रेन बरेली पहुंची, तो पीड़ित परिवार ने जीआरपी से मदद की गुहार लगाई। दो महिलाओं सहित तीन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बर्बरता की हदें पार कर देने वाली यह सनसनीखेज घटना डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली २०५०५ राजधानी एक्सप्रेस में हुई।

अन्य समाचार

आशा के पल

प्यार

अनंत पीड़ा