मुख्यपृष्ठनए समाचारशंकराचार्य का दावा : `बांग्लादेश को जवाब देने का मोदी सरकार में...

शंकराचार्य का दावा : `बांग्लादेश को जवाब देने का मोदी सरकार में नहीं है दम’!

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश समेत दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने यह दावा किया है कि बांग्लादेश को जवाब देने का मोदी सरकार में दम नहीं है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, `बांग्लादेश में जिस तरह से वहां रहने वाले हिंदू पर वहीं के मुस्लिम अत्याचार कर रहे हैं ये बहुत ही चिंता का विषय है। आज बांग्लादेश भले ही बांग्लादेश है, लेकिन पहले वो पाकिस्तान था और उससे भी पहले वो भारत था। वे हिंदू हमारे हैं, हम उनसे जुड़े हैं, इसलिए चिंतित हैं हम भारत सरकार से इसे रोकने की उम्मीद कर रहे हैं और अनुरोध भी कर रहे हैं, लेकिन समय बीतता जा रहा है। हमें इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। यह सोचने वाली बात है कि हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद भी भारत सरकार उस पर ठीक से जवाब में सक्षम नहीं है।’

अन्य समाचार