मुख्यपृष्ठनए समाचारशंकराचार्य का पलटवार : संन्यासी को मरने का डर नहीं! ...कुंभ में...

शंकराचार्य का पलटवार : संन्यासी को मरने का डर नहीं! …कुंभ में भगदड़ पर दिया था बयान

जान से मारने की दी गई धमकी
सामना संवाददाता / प्रयागराज
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, ‘मार दो, संन्यासी को मरने का क्या डर?’
गौरतलब है कि महाकुंभ में मची भगदड़ में ३० लोगों की मौत पर शंकराचार्य ने योगी सरकार को कटघरे में रखते हुए मेले में प्रशासनिक व्यवस्था का मुद्दा उठाया था। शंकराचार्य के बयान को मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था। इससे भाजपा व उसके समर्थकों ने काफी नाराजगी दिखाई थी। अब इसके बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को जान से मारने की धमकी दी गई है। शंकराचार्य ने बताया है कि उन्हें फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। गौरतलब है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को भगदड़ के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

अन्य समाचार