सामना संवाददाता / मुंबई
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तालकटोरा स्टेडियम में तीन मराठा योद्धाओं की पूर्ण प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। इन तीन मराठा योद्धाओं में पेशवा बाजीराव, महादजी शिंदे और सुभेदार मल्हारराव होलकर के नाम का समावेश है।
दरअसल, तालकटोरा स्टेडियम का इलाका मराठाओं द्वारा शुरू किए गए मिलिट्री अभियान के इतिहास का साक्षी है। १८वीं शताब्दी में मुगलों के खिलाफ मराठाओं ने यहां से लड़ाई की शुरुआत की थी। शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र में लिखा कि पुणे के एक एनजीओ ने तीनों वीर मराठाओं की प्रतिमा तालकटोरा स्डेडियम में स्थापित करने की योजना बनाई थी, लेकिन इतिहासकारों और साहित्यकारों का मानना है कि वीरों की घोड़े पर सवार प्रतिमाएं लगाना ही उचित है। घुड़सवारी वाली प्रतिमाएं ही मराठाओं की वीरता और उनके योगदान को अच्छी तरह दर्शा सकती हैं।
पवार ने की मोदी की तारीफ
वहीं शरद पवार ने बताया कि दिल्ली का तालकटोरा स्टेडियम एमसीडी के अंतर्गत आता है। ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है कि वह दिल्ली सरकार और एमसीडी से बात करें और परमिशन देने का निर्देश दें। बता दें कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ९८वें मराठी साहित्य सम्मेलन का आयोजन भी हुआ था, जिसका उद्घाटन खुद पीएम मोदी ने किया था।