सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र के सियासी परिदृश्य से एक बड़ी खबर सामने आई है। राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार की तबीयत बिगड़ने के कारण उनके निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, शरद पवार सोमवार और मंगलवार को दो दिनों के लिए विदर्भ के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन शरद पवार का ये दौरा रद्द कर दिया गया है। डॉक्टरों ने शरद पवार को आराम करने की सलाह दी है। आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव तैयारी को लेकर शरद पवार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं। अचानक शरद पवार की तबीयत बिगड़ने के कारण अगले चार दिनों के लिए उनके सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।