टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में भारतीय टीम की ओर से भले ही कोई हाई स्कोर न बनाया गया हो, लेकिन ग्रुप स्टेज के दौरान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम इंडिया सुपर ८ के दौरान अपने सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम ने सभी मैच अमेरिका में खेले हैं। इसी बीच टीम की कप्तान रोहित शर्मा से सभी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। `हिटमैन’ का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज में बेहद शानदार रहा है। रोहित शर्मा टी-२० क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। टी-२० इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो उन्होंने १५४ मैचों में की १४६ पारी में ३१.८३ की औसत और १३९.६२ की स्ट्राइक रेट से ४,०४२ रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम टी-२० इंटरनेशनल में कुल ५ शतक हैं।
जोश में होश नहीं खोना
अब टीम इंडिया को तीन देशों के साथ सुपर ८ में खेलना है और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेहद सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि टीम इंडिया की सुपर-८ में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। दरअसल, अफगानिस्तान अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। इस टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-२० मैचों में में खेल को पलट सकते हैं और इसमें फजलहक फारूकी भी शामिल हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस गेंदबाज के खिलाफ बेहद सावधानी से खेलने की जरूरत होगी। ऐसे में टीम इंडिया, जरा संभलकर, होश में आप कहीं होश ना खो दें…!