गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हाई स्कोर के साथ-साथ ड्रामा से भरपूर था। अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज इशांत शर्मा दिल्ली वैâपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा से उलझ गए। लाइव मैच में इशांत फिनिशर आशुतोष को बीच मैदान में कुछ कहने लगे। इतना ही नहीं इशांत ने बाद में डगआउट में जाकर अपना माथा पकड़ लिया। इशांत को लगा कि आशुतोष आउट हैं और वो झूठ बोल रहे हैं, जिसके बाद आशुतोष ने इशांत को सच्चाई बताई लेकिन इशांत नहीं माने। लंबे कद के इशांत विपक्षी खिलाड़ी आशुतोष को उंगली दिखाते हुए नजर आए। हालांकि, बाद में मामले को अंपायर ने शांत कराया। यह वाकया दिल्ली कैपिटल्स की पारी के १९वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैं। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक तेज बाउंसर फेंकी, जो आशुतोष शर्मा के पास से गुजरते हुए विकेटकीपर जोस बटलर की ओर चली गई। उन्हें लगा कि गेंद ने बल्ले या ग्लव्स को छुआ है, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर ने संकेत दिया कि गेंद सिर्फ बल्लेबाज के कंधे से टकराई है।