‘हम आपके हैं कौन’ की दीदी का देवर भले ही काफी शैतान रहा हो, पर वह तो थी रील लाइफ। रीयल लाइफ में रेणुका शहाणे को छोटी उमर में ही दीदी वाली फीलिंग आ गई थी। रेणुका ने हाल ही में खुद इसका खुलासा किया है। अभिनेत्री ने बताया है कि उन्हें १० साल की उम्र में ही पीरियड्स आ गए थे, जिस कारण वह अपना बचपन अच्छे से एंजॉय नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा, ‘मैं आज ५८ साल की हूं और मैंने अपने जीवन का सबसे ज्यादा समय पीरियड्स के साथ गुजारा है। मैं अपने शरीर व पहनावे को लेकर रूढ़िवादी हूं।’ अब ऐसी तकलीफ जिस पर गुजरती है वही इसका दर्द समझ सकता है।