याद है ना ९० के दशक में पूरी मुंबई में त्रिदेव का नशा ऐसा छाया था कि लोकल पर लटके तिलंगे अक्सर तितलियों को देखकर ऐसा चिल्लाते थे कि पुलिस को कई बार अपना डंडा घुमाना पड़ता था। राजीव राय की फिल्म त्रिदेव का गाना ‘ओये ओये…तिरछी टोपी वाले…’ का नशा ही कुछ ऐसा था। उस गाने में नसरुद्दीन शाह के साथ सोनम ने कमाल का डांस किया था। सोनम काफी कम समय तक बॉलीवुड में रहीं और फिर राजीव राय के साथ शादी करके गायब हो गई थीं। अब हमारी तितली ने यहां-वहां उड़ते हुए खबर दी है कि एक लंबे गैप के बाद सोनम कैमरे के सामने वापस आ रही हैं। पर इस बार मामला फिल्मों का नहीं, बल्कि बिग बॉस का है। जी हां, सोनम बिग बॉस ओटीटी में नजर आएंगी। बिग बॉस ओटीटी को इस बार झक्कास अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। अब ९० के दशक की यह तीखी मिर्ची देखना है कि बिग बॉस में अपनी तीखी जुबान से किस-किस की जीभ से ‘सी-सी’ की आवाज निकालने में सफल होती है।