डब्ल्यूपीएल फाइनल के दो दिन बाद, शेफाली वर्मा, निक्की प्रसाद, कनिका आहुजा, नंदिनी कश्यप और मन्नत कश्यप जैसी खिलाड़ी महिला यू-२३ वन-डे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलती दिखीं। कर्नाटक के खिलाफ हरियाणा का नेतृत्व करते हुए शेफाली भले ही बल्ले से कमाल नहीं दिखा पार्इं, लेकिन उन्होंने गेंद से कमाल किया। उन्होंने हैट्रिक ली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। कर्नाटक की टीम १८८/४ के स्कोर पर थी और छह ओवर बचे थे। उन्हें लग रहा था कि वे २४० तक पहुंच जाएंगे। लेकिन शेफाली ने ४४वें ओवर की आखिरी दो गेंद और फिर ४६वें ओवर की पहली गेंद पर सलोनी पी, सौम्या वर्मा और नमिता डी’सूजा को आउट कर दिया। इससे कर्नाटक की टीम दबाव में आ गई और उसकी पारी २१७ रनों पर ही सिमट गई।