जय सिंह / मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला कर फरार हुआ बांग्लादेशी मोहम्मद शहजाद (शरीफुल) उर्फ विजय दास हमला करने के बाद वह पहले बांद्रा और खार में ही घूमता रहा फिर सुबह वह ट्रेन से दादर पहुंचा और वहां से बस द्वारा वह वर्ली पहुंचा। रातभर जागने और भूख लगने पर उसने वर्ली सेंचुरी मिल के पास में पराठा और पानी की बोतल खरीदी और उसने इसका पेमेंट गूगल पे (यूपीआई) से किया। यहीं वह पुलिस के निशाने पर आ गया। जीपे से किए गए इस भुगतान ने पुलिस को आरोपी के मोबाइल नंबर तक पहुंचने में मदद की। पुलिस ने जब उस नंबर का लोकेशन ट्रैक किया तो वह ठाणे के एक घने मैंग्रोव्ज के जंगल में सक्रिय पाया गया। इसके बाद, पुलिस की एक टीम को कासरवडवली के मैंग्रोव्ज के जंगल में भेजा गया, जहां से आरोपी को पकड़ लिया गया।
मामले की जांच में शामिल एक बड़े अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सैफ अली खान हमला मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शहजाद बांग्लादेश का कुश्ती खिलाड़ी है। बचपन से ही वो कुश्ती खेल में रुचि रखता था और अपने मोहल्ले में खूब कुश्ती खेला करता था। मोहम्मद शहजाद ने कुश्ती की कुछ प्रतियोगिताओ में स्थानीय स्तर पर हिस्सा भी लिया था। यही कारण है कि इस आरोपी की फिजिकल बॉडी एकदम टाइट थी।
पुलिस देख बदल दिया प्लान
जांच एजेंसियों के हाथ लगा
१४ जनवरी का सीसीटीवी फुटेज
पुलिस पूछताछ कर रही है कि क्या सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले आरोपी मोहम्मद शहजाद ने कई सेलिब्रिटीज के घरों की रेकी की थी? क्योंकि इसी आरोपी का एक १४ जनवरी के सीसीटीवी आया है, जिसमें वो शाहरुख खान के घर की रेकी करता हुआ दिखाई दे रहा है।शाहरुख के घर से थोड़ी दूर सलमान का घर गैलेक्सी है। आरोपी सलमान खान के घर गैलेक्सी के सामने के चबूतरे पर भी कई बार जाकर बैठा और वहां से सलमान के घर के अंदर वैâसे जाना है, उसकी रेकी की। सूत्रों के अनुसार सलमान के बिल्डिंग के बाहर बड़ी तादाद में पुलिस देखकर आरोपी ने पकड़े जाने के डर से अपना प्लान बदल दिया था। पुलिस को एक गवाह यह भी मिला है।
ऑटो रिक्शाचालक से ली सेलिब्रिटीज के घरों की जानकारी
हमला करने वाले बांग्लादेशी शरीफ़ुल ने एक ऑटोरिक्शा में सफर करते समय रिक्शाचालक से इन सेलिब्रिटीज के घरों की जानकारी ली थी। घर में घुसने के बाद आरोपी ने पहले घर की नौकरानी लीमा पर हमला किया और जब सैफ अली खान बीच-बचाव करने आए तो आरोपी ने पहले उनकी गर्दन पर और उसके बाद उनके पीठ की तरफ जोरदार अटैक किया। सैफ की पीठ पर आरोपी ने ५ बार स्टेपिंग किया। इसी दौरान आरोपी ने सैफ अली खान पर कुल ६ वार किए और वहां से फरार हो गया।