मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिशिक्षणमहर्षि एड. माधवराव अंनतराव वाघ की 90 वीं जयंती पर विनम्र अभिवादन

शिक्षणमहर्षि एड. माधवराव अंनतराव वाघ की 90 वीं जयंती पर विनम्र अभिवादन

मुंबई :युनिव्हर्सल एज्युकेशन अकॅडमी, मुंबई व समता शिक्षण संस्था, पुणे के मुळ संस्थापक अध्यक्ष कालकथित, अडव्होकेट माधवराव अनंतराव वाघ को उनकी 90 वीं जयंती के अवसर पर आज दि.03 एप्रिल 2025 को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समाजकार्य महाविद्यालय मोराणे, धुळे में प्राचार्य, सभी प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी वर्ग ने अभिवादन का कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें सभी कर्मचारियों ने कालकथित एड माधवराव वाघ को विनम्र अभिवादन किया।

अन्य समाचार