मुख्यपृष्ठनए समाचारनींद से जागी शिंदे सरकार : १२५ वर्ष पुरानी जर्जर इमारत के...

नींद से जागी शिंदे सरकार : १२५ वर्ष पुरानी जर्जर इमारत के पुनर्निर्माण को दी मंजूरी!

५६० करोड़ रुपए होंगे खर्च

सामना संवाददाता / ठाणे
राज्य सरकार की नींद टूट गई है और प्रसिद्ध ठाणे क्षेत्रीय मानसिक अस्पताल की पुनर्निर्माण योजना और ब्लूप्रिंट को मंजूरी दे दी है। यह अस्पताल लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनाया जाएगा। पुनर्निर्माण में कुल ५६० करोड़ रुपए खर्च होनेवाले हैं। अस्पताल का निर्माण पूरा होने पर यहां आ रहे मरीजों के लिए ३ हजार २७८ बेड उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के रिश्तेदारों के लिए आवास और अस्पताल के कर्मचारियों के लिए विभिन्न अन्य आवासीय व्यवस्थाएं प्रदान करने के लिए २८ से ३० भवनों का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में अस्पताल की इमारत जर्जर हो चुकी है। करीब १२५ साल पुराने मौजूदा अस्पताल में फिलहाल १,८५० बिस्तर मौजूद हैं। ठाणे क्षेत्रीय मानसिक अस्पताल १९०१ में शुरू किया गया था। मनोचिकित्सा अस्पताल में मुंबई, ठाणे, नासिक, रायगड जिलों से विभिन्न प्रकार के मानसिक रोग से पीड़ित मरीज और उनके रिश्तेदार आते हैं। इसके अलावा राज्य के बाहर से भी कई बीमार लोग यहां आते हैं। रेलवे स्टेशन या ठाणे के अन्य इलाकों में पाए गए मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों को भी इसी अस्पताल में लाया जाता है।

अन्य समाचार