-निर्माणावस्था में खुलेगा ठाणे सीविल अस्पताल
धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
ठाणे जिला अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी में परिवर्तित करने के लिए भले ही महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में मंजूरी के साथ ही पर्याप्त फंड भी मुहैया कराया गया, लेकिन यह ड्रीम प्रोजेक्ट शिवसेना से गद्दारी करनेवाले सूबे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मौजूदा समय में अस्पताल की इमारत का निर्माण महज पांच मंजिल तक ही हुआ है, जो दो महीने बाद सात मंजिल तक पहुंच जाएगा। हालांकि, विधानसभा चुनाव में इसे भुनाने के लिए शिंदे जनता की सुरक्षा की फिक्र किए बिना ही अधूरे अस्पताल का अगस्त में उद्घाटन करना चाहते हैं। यदि उन्होंने यह जिद नहीं छोड़ी तो भविष्य में बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि ठाणे जिला सरकारी अस्पताल में शहर और जिले के साथ ही पालघर और रायगड जिले से महीने में लाखों की संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। इनमें अधिकांश मरीज गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार से होते हैं। दूसरी तरफ कहने के लिए ठाणे मनपा का कलवा स्थित मनपा का मेडिकल कॉलेज व छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल हैं, लेकिन यह शिंदे राज में राजनीति का शिकार है।