मुख्यपृष्ठनए समाचारशिंदे के गले में फांस,  बोरीवली-ठाणे टनल परियोजना में घोटाला! ...आरबीआई की...

शिंदे के गले में फांस,  बोरीवली-ठाणे टनल परियोजना में घोटाला! …आरबीआई की मंजूरी के बिना ही विदेशी बैंक से ली गई गारंटी

हाई कोर्ट पहुंचा मामला
सामना संवाददाता / मुंबई
विकास का दावा करनेवाली ‘ईडी’ सरकार के घोटाले बाहर आने लगे हैं। ताजा मामला बोरीवली-ठाणे टनल का है। इस परियोजना में घोटाला हुआ है और यह शिंदे के गले में फांस बननेवाला है। शिंदे के सीएम रहते ही इस परियोजना का टेंडर निकला था।
ठाणे-बोरीवली टनल परियोजना घोटाला अब हाई कोर्ट पहुंच गया है। ‘ईडी’ सरकार पर आरोप है कि आरबीआई की मंजूरी के बिना ही विदेशी बैंक से वैâसे गारंटी ली गई? इस परियोजना का काम जिस मेघा इंजीनियरिंग कंपनी को दिया गया है उसने एमएमआरडीए को १६,६०० करोड़ रुपए की बैंक गारंटी दी है।
‘यूरो एक्जिम बैंक’ ने कैसे दी बैंक गारंटी?
शिंदे सरकार ने घोडबंदर रोड पर ट्रैफिक कम करने के लिए ठाणे-बोरीवली डबल टनल परियोजना बनाकर इसका टेंडर निकाला था। अब इसमें घोटाले का आरोप लगा है। बिना आरबीआई की मंजूरी के यूरोप की सेंट लूसिया के ‘यूरो एक्जिम बैंक’ ने बैंक गारंटी दी है। इस याचिका में कहा गया है कि यह गैर कानूनी है। याचिका में यह आरोप भी लगाया गया है कि इसमें राजनेताओं का दखल हो सकता है।

अन्य समाचार