मुख्यपृष्ठनए समाचारचमकते होर्डिंग्स और मनपा की चुप्पी! ...तीन कंपनियों पर तेज रोशनी एलईडी...

चमकते होर्डिंग्स और मनपा की चुप्पी! …तीन कंपनियों पर तेज रोशनी एलईडी होर्डिंग्स लगाने का मामला दर्ज

सामना संवाददाता / मुंबई
पुलिस ने तीन कंपनियों- साइनपोस्ट, मंत्राय मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड और बीएनएच ट्रेडर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर ज्यादा लाइट्स वाली एलईडी होर्डिंग्स लगाकर ट्रैफिक में खलल डाल रहे थे। इन होर्डिंग्स में जो वीडियो चलाए जा रहे थे, वे ड्राइवरों के लिए परेशानी का कारण बन रहे थे। क्योंकि इनकी लक्स (रोशनी तीव्रता माप) सीमा से ज्यादा थी। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे होर्डिंग्स को अनुमति दी है, जिनमें लक्स ९७.५ तक हो। इन होर्डिंग्स की रोशनी इससे कहीं अधिक थी, ऐसा पुलिस अधिकारियों ने बताया।
मुंबई मनपा ने मई २०२४ में एक समिति बनाई थी, जो डिजिटल होर्डिंग्स की ब्राइटनेस लिमिट का अध्ययन करेगी। हालांकि, समिति ने अपनी रिपोर्ट अभी तक प्रस्तुत नहीं की है, लेकिन प्राथमिक रूप से यह पाया गया है कि होर्डिंग्स इतनी तेज रोशनी नहीं दे, जिससे ड्राइवरों की आंखों पर प्रभाव पड़े।
एफआईआर एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में पुलिस कांस्टेबल अमोल खांडेगले की शिकायत पर दर्ज की गई थी। खांडेगले और उनकी टीम ने पाया कि ४०/४० फीट आकार की ये होर्डिंग्स तीन अलग-अलग स्थानों पर लगे थे और इनकी रोशनी बहुत तेज थी। इन होर्डिंग्स में वीडियो भी दिखाए जा रहे थे, जो कि नियमों के खिलाफ थे।
इन में से एक बीएनएच ट्रेडर्स का सहारा स्टार होटल के पास पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे के साउथ-बाउंड लेन में लगा था, वहीं दूसरा साइनपोस्ट भाजीवाड़ी में स्थित था और तीसरा वंत्राय मीडिया का, जो विले पार्ले के फ्लोरा मार्बल परिसर में था। पुलिस ने इन होर्डिंग्स के वीडियो साक्ष्य के रूप में रिकॉर्ड किए हैं।

अन्य समाचार