मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिदहिसर में शिव महापुराण कथा

दहिसर में शिव महापुराण कथा

रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई

दहिसर-पूर्व स्थित राजश्री वैंंक्वेट हाल में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है । 6 जनवरी से शुरू हुई यह शिव महापुराण की कथा शाम 3 बजे से 7 बजे तक सुनी जा रही है। शिव पुराण कथा के वाचक गुजरात राजुला के राजपराडा से पधारे पं पंडित हार्दिक भाई ओझा (भाई जी) हैं। इस शिव महापुराण की कथा का आयोजन पिपलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं साई शक्ति महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

कथा के शुभारंभ से पहले दहिसर-पूर्व स्थित कृष्ण मंदिर से शुरू होकर पिपलेश्वर महादेव मंदिर तक कलश यात्रा सुभद्रा बेन पांचाल के नेतृत्व में प्रतिभा बेन पारिख, रुपलबेन पांचाल तथा साई शक्ति महिला मंडल के सदस्यों द्वारा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार अनिल पांडेय, पत्रकार रवीन्द्र मिश्रा, जनसेवा बैंक दहिसर ब्रांच की प्रबंधक पूजा कुड़तकर सहायक प्रबंधक चैतन्य पवार, पिपलेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष रमेश पाण्डेय के हाथों दीप प्रज्ज्वलितकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हर्षद भाई सल्ला, हरदेव भाई ओझा, महेश भाई ओझा, हरेश भाई के हाथों किया गया।

अन्य समाचार