मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिकाशी में शिवसैनिकों ने मनाई बालासाहेब ठाकरे और नेता जी सुभाषचंद्र बोस...

काशी में शिवसैनिकों ने मनाई बालासाहेब ठाकरे और नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती

उमेश गुप्ता / वाराणसी

23 जनवरी, बृहस्पतिवार को बालासाहेब ठाकरे एवं नेताजी सुबास चंद्र बोस की जयंती पर शिवसैनिक (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) व पदाधिकारीगण द्वारा वाराणसी में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शिद्दत से याद किया गया। इस अवसर पर बालासाहेब ठाकरे एवं नेताजी सुबास चंद्र बोस जी के विचारों और मार्गदर्शन को दर्शाते हुए हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेव ठाकरे के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और फलस्वरूप पूरे जनमानस ने प्रफुल्लित मन से पूरे भारत का हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।
नगर के आयोजित कार्यक्रमों में अजय चौबे बनारसी, सतीश शर्मा, अनिल विश्वकर्मा, लालजी मौर्या, विरेंद्र, शिवनारायन, धरम पटेल, राजकुमार, अशोक पटेल, बंटी उर्फ बनारसी भारती, बबलू, जितेंद्र आदि पदाधिकारीगणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

अन्य समाचार