-‘मुंबई हमारे साहेब की, नहीं किसी के बाप की’
-मुंबई भर के शिवसैनिकों का शिवसेना भवन के सामने जश्न
-गगनभेदी नारों से गूंजा दादर परिसर
सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव के नतीजों का रुझान कल दोपहर ३.३० बजे से दिखना शुरू हो गया। इंडिया-महाविकास आघाड़ी की मुंबई, महाराष्ट्र और देशभर में भारी जीत के बाद दादर के शिवसेना भवन के सामने पूरी मुंबई से शिवसैनिकों का जत्था का जत्था टैक्सी, बाइक से पहुंचने लगा। शिवसेना भवन के सामने जीत का गुलाल उड़ाते, हाथ में भगवा पर मशाल के चिह्न वाले झंडे नचाते हुए ‘कौन आया रे कौन आया, शिवसेना का बाघ आया’, ‘मुंबई हमारे साहेब की, नहीं किसी के बाप की, जय भवानी, जय शिवाजी,’ ‘उद्धव साहेब आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’, ‘अब की बार भाजपा तड़ीपार’ ‘मर्द मराठा भड़का, भगवा झंडा फहरा’ जैसे नारों से समूचा दादर परिसर गूंज उठा। साथ ही ढोल, ताशा, शहनाई और तुरही की ताल पर शिवसैनिक झूम उठे। इस दौरान पूरा शिवसेना भवन भगवामय हो गया था।
मुंबई-महाराष्ट्र समेत देशभर में ‘इंडिया’ गठबंधन और महाविकास आघाड़ी को मिली सफलता का जश्न कल शिवसेना भवन में नजर आया। भगवा रंग के गुलाल में नहाए शिवसैनिकों ने नाच कर खुशी मनाई। महिला शिवसैनिकों ने भी जोरदार नारे लगाकर और गुब्बारे फोड़कर जश्न मनाया। इस जश्न में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के महिला-पुरुष कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। जैसे-जैसे नतीजे घोषित हो रहे थे, शिवसेना भवन में आनेवाले महाविकास आघाड़ी कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही थी।
उद्धव ठाकरे ने बढ़ाया उत्साह
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना भवन में रात ८ बजे पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे, सौ. रश्मि ठाकरे भी उपस्थित थीं। उद्धव ठाकरे की कार जैसे ही शिवसेना भवन में दाखिल हुई, शिवसैनिकों ने पटाखे फोड़कर उनका स्वागत किया। उद्धव ठाकरे ने दोनों हाथ उठाकर उनका स्वागत स्वीकार किया और उपस्थित शिवसैनिकों का उत्साह बढ़ाया।