मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की महत्वाकांक्षी ...शिव भोजन थाली योजना को रखें जारी!...

शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की महत्वाकांक्षी …शिव भोजन थाली योजना को रखें जारी! …पत्र लिख भुजबल ने की मांग

सामना संवाददाता / नासिक
राज्य में गरीब और जरूरतमंद लोग भूखे न सोएं, इसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी सरकार ने शिव भोजन थाली योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत गरीबों को नाममात्र की दर पर भोजन उपलब्ध कराया जाता है। राज्य में महायुति सरकार आने के बाद इस योजना को बंद करने का विचार कर रही है। राज्य वे पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों के लिए राज्य में शुरू की गई शिव भोजन थाली योजना को जारी रखा जाना चाहिए। छगन भुजबल की ओर से दिए गए पत्र में कहा गया है कि ऐसी चर्चा है कि राज्य सरकार इस महत्वाकांक्षी शिव भोजन थाली योजना को बंद कर रही है। गरीब और जरूरतमंद नागरिकों के लिए शिव भोजन थाली को जारी रखना बहुत आवश्यक है। शिव भोजन थाली योजना भूखे लोगों को समय पर दो समय का भोजन प्रदान करती है। शिव भोजन की २ लाख थालियों पर सालाना २६७ करोड़ रुपए खर्च होते हैं। सरकार की नजर में भूखे पेट के लिए २६७ करोड़ की कीमत कितनी मामूली है।

 

अन्य समाचार