मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेनाप्रमुख की तेजस्वी ​​छवि २७ हजार आकर्षित हीरों से सजी ... उद्धव...

शिवसेनाप्रमुख की तेजस्वी ​​छवि २७ हजार आकर्षित हीरों से सजी … उद्धव ठाकरे को पोर्ट्रेट भेंट

सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तेजस्वी छवि को २७ हजार हीरों से सजाया गया है। यह आकर्षक चित्र शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन पर उपहार में दिया गया है। शिवसेना प्रवक्ता व जनसंपर्क प्रमुख एड. हर्षल प्रधान की संकल्पना और प्रसिद्ध कलाकार शैलेश आचरेकर ने इस पोर्ट्रेट को साकार किया है।
मराठी लोगों के दिल में स्वाभिमान की अलख जगानेवाले हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे आज भी युवाओं का आकर्षण बने हुए हैं। इस पृष्ठभूमि में यह चित्र महाराष्ट्र के सभी निष्ठावान शिवसैनिकों द्वारा उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर बालासाहेब ठाकरे स्मारक के लिए पोर्ट्रेट उपहार के रूप में दिया गया। शिवसेना के जनसंपर्क प्रमुख एड. हर्षल प्रधान की संकल्पना और प्रसिद्ध कलाकार शैलेश आचरेकर की कला से हीरों से जड़े बालासाहेब ठाकरे का पोर्ट्रेट बहुत आकर्षक बन गया है। शैलेश आचरेकर ने अपनी कला के लिए पहले भी कई पुरस्कार जीते हैं। शैलेश द्वारा हीरों से जड़ित बालासाहेब के चित्र को शिवसेनाप्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्नेहपूर्वक स्वीकार करते हुए और अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि यह वास्तव में मनमोहक है और निश्चित रूप से बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक में एक प्रमुख आकर्षण होगा।
२७ हजार हीरों से बने इस पोर्ट्रेट को बनाने में छह महीने का समय लगा है। शैलेश आचरेकर ने बहुत ही बारीकी से काम किया है। शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को पोर्ट्रेट सुपुर्द करते समय शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, विनायक राऊत, शिवसेना उपनेता नितिन नांदगांवकर, निजी सहायक रवि म्हात्रे, कलाकार शैलेश आचरेकर, एड. हर्षल प्रधान आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार