मुख्यपृष्ठनए समाचारसिगरेट-तंबाकू की बिक्री पर लगे रोक-शिवसेना की मांग

सिगरेट-तंबाकू की बिक्री पर लगे रोक-शिवसेना की मांग

सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की जम्मू-कश्मीर इकाई ने मांग की है कि शिक्षा संस्थानों के करीब सिगरेट व तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए। यही नहीं शिवसेना ने यहां तक कहा कि चरणबद्ध तरीके से देशभर में इसकी बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए।
‘नो टोबैको डे’ आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश इकाई प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि किशोरों में स्वैग व फैशन की आड़ में धूम्रपान का प्रचलन बढ रहा है। पिछले एक दशक में भारत में धूम्रपान करनेवाले कम उम्र के लड़के और लड़कियों की संख्या बढ़ी है।
‘टोबैको कंट्रोल इन इंडिया- २०२२’ के नाम से आई एक रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में तंबाकू का सेवन करनेवालों की संख्या में कमी तो आई है, लेकिन कम उम्र के लड़के, लड़कियों में धुम्रपान की लत तेजी से बढ़ती जा रही है। साहनी ने आगे कहा कि मौजूदा व पूर्व की तमाम सरकारों ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री से एकत्रित राजस्व के कारण बिक्री पर प्रतिबंध के लिए कोई सख्ती नहीं बरती। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि युवा पीढ़ी को इस लत से बचाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
रजनी बाला को श्रद्धांजलि
कश्मीर के कुलगाम में लक्षित हत्या का शिकार हुई, शिक्षिका रजनी बाला को शिवसेना की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दें कि ३१ मई २०२२ को कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने नापाक व‌ कायराना हरकत को अंजाम देते हुए शिक्षिका रजनी बाला की लक्षित हत्या कर दी थी।

अन्य समाचार