मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना सीनेट चुनाव में उत्तर भारतीय को टिकट ... छात्रों की समस्या...

शिवसेना सीनेट चुनाव में उत्तर भारतीय को टिकट … छात्रों की समस्या मुंबई विश्वविद्यालय में उठाएंगे परम यादव

सामना संवाददाता / मुंब
मुंबई विश्वविद्यालय की रजिस्टर्ड स्नातक कोटे की १० सीटों के लिए चुनाव २२ सितंबर २०२४ को होगा। इस चुनाव के लिए १० सीटों पर कुल २८ उम्मीदवार और कुल १३,४०६ मतदाता हैं। मुंबई विश्वविद्यालय क्षेत्र में कुल ३८ मतदान केंद्रों और ६४ बूथों पर चुनाव होगा। सभी सीटों पर शिवसेना की युवासेना ने प्रत्याशी उतारा है। खास बात यह है कि इस बार शिवसेना ने उत्तर भारतीय समाज को भी सीनेट चुनाव में जगह दी है। युवासेना ने उत्तर भारतीय समाज से परम यादव को टिकट दिया है। परम मूलत: यूपी के हैं, लेकिन यहां मुंबई के विक्रोली में रहते हैं। परम वकालत के साथ-साथ छात्रों की समस्याओं को लेकर एक्टिव रहते हैं। परम यादव पिछले कई वर्षों से शिवसेना और युवासेना से जुड़े हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुंबई यूनिवर्सिटी के चुनाव २२ सितंबर को होंगे। आवेदन पत्र जमा करने के बाद प्रत्याशी अब चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। यहां शिवसेना की युवासेना ने १० प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं तो एबीवीपी ने भी दस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं इसलिए सीनेट चुनाव में सभी सीटों पर युवासेना पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही हैं। एबीवीपी की पकड़ कमजोर दिख रही है। छात्र भारती संगठन के चार उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किया है। चार प्रत्याशियों ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। चुनाव केंद्र वार और बूथवार मतदाता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट  https://mu.eduapp.co.in पर प्रकाशित की गई है और मतदाता अपने नाम और मोबाइल फोन नंबर के आधार पर मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र और बूथ संख्या देख सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।

अन्य समाचार