सामना संवाददाता / मुंबई
दक्षिण रायगड जिले के छह तालुकाओं के नागरिकों के लिए माणगांव में उपजिला अस्पताल के कार्यभार को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता सुभाष देसाई ने प्रशासन का पंचनामा किया। शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने अचानक इस अस्पताल का दौरा किया। इस समय उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए सुविधाएं मुहैया कराने में लापरवाही के लिए अस्पताल प्रशासन की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि जब तक मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल जातीं, तब तक शिवसेना फॉलोअप करेगी और मरीजों को न्याय दिलाएगी।
माणगांव उपजिला अस्पताल, जो १०० बिस्तरों वाला अस्पताल है, इसमें सोनोग्राफी व मैमोग्राफी की अत्याधुनिक सुविधाएं एवं मशीनरी उपलब्ध है। लेकिन विशेषज्ञ तकनीशियन की नियुक्ति नहीं होने से ये मशीनें धूल खा रही हैं। लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी यहां व्यवस्था ठप होने से गरीबों को सोनोग्राफी के लिए निजी अस्पतालों में हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। अस्पताल में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक नहीं होने के कारण निजी मेडिकल स्टोरों से दवा खरीदनी पड़ रही है। लोगों को इलाज के लिए अनावश्यक रूप से निजी अस्पतालों की सीढ़ियां चढ़ने की शिकायत मिलने के बाद शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने उपजिला अस्पताल का दौरा किया और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।