रायपुर। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलेक्टरों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे बलात्कार, पूजा स्थलों की तोड़फोड़ और अन्य अमानवीय कृत्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सौंपा गया।
शिवसेना के संजय नाग ने इस मौके पर कहा, “बांग्लादेश में मुसलमानों द्वारा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बेहद गंभीर और चिंताजनक हैं। हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं, पूजा स्थलों की तोड़फोड़ और अन्य हिंसक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वे बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालें और वहां के हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करें।”
संजय नाग ने आगे कहा, “भारत सरकार के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त की थी, लेकिन बांग्लादेश सरकार ने इसे अपने आंतरिक मामले के रूप में दरकिनार कर दिया है। हमारी मांग है कि इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाए और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।”
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से शिवसेना के संजय नाग, सुनील कुकरेजा, एच एन सिंह पालीवार, समीर पॉल, संतोष मार्कण्डेय, बल्लु जांगड़े, सुरेश तिवारी, शिव लिम्जे, विजय नाग, प्रमोद साहु, हरीश यादव, दुर्गेश शर्मा, लक्ष्मी कश्यप, यश ठाकुर, साईं प्रजापति, पप्पु विष्कर्मा, धनंजय गोयल, शिवा शर्मा और रूपेश नाग उपस्थित थे।
शिवसेना कार्यकर्ताओं का यह ज्ञापन छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख जिलों में भी सौंपा गया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा और अत्याचार के प्रति गंभीर चिंता व्यक्त की गई है।