सामना संवाददाता / रांची
छत्तीसगढ़ में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के ४१वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य आयोजनों व कार्यक्रमों की एक विस्तृत शृंखला का क्रियान्वयन किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर १४ जुलाई को वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों को मिठाई वितरण के पश्चात जरूरतमंदों को फल व अनाज वितरण किया गया, साथ ही मरीजों की भी सेवा की गई। शिवसेना पदाधिकारी सुनील कुकरेजा के अनुसार, इस स्थापना दिवस के अवसर पर शिवसेना की तरफ से यह संकल्प लिया गया कि छत्तीसगढ़ के आगामी निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरा जाएगा, साथ ही छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति को भी राजनीति में उतारने का आह्वान करके देश सेवा में जुड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा। शिवसेना ने शहर में व्याप्त कानून व्यवस्था की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की कि वह इस ओर तत्काल ध्यान दे। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिवसेना के सुनील कुकरेजा, संजय नाग एच.एन. सिंह पालीवार, सनी देशमुख, लोकेश ठाकुर, बल्लू जांगड़े, संतोष मार्कण्डेय, समीर पाल, शिव लिमजे, मुकेश सिन्हा, निखिल राठौर सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।