मुख्यपृष्ठटॉप समाचारहजारों बेरोजगारों को शिवसेना देगी नौकरी! ...आज विलेपार्ले में ‘महा नौकरी’ सम्मेलन...

हजारों बेरोजगारों को शिवसेना देगी नौकरी! …आज विलेपार्ले में ‘महा नौकरी’ सम्मेलन … उद्धव ठाकरे के हाथों होगा उद्घाटन

-आदित्य ठाकरे की प्रमुख उपस्थिति
सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य में ‘घाती’ सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकार रोजगार के अवसर पैदा करने में विफल रही है। ऐसी स्थिति में भी शिवसेना आज हजारों बेरोजगारों को उनके हक की नौकरी देगी। इसी उद्देश्य से विलेपार्ले में ‘महा नौकरी’ सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे। इस सम्मेलन में शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक व शिवसेना नेता एड. अनिल परब ने चुनावी घोषणापत्र में दिए गए वादे को पूरा करने के लिए शिवसेना के माध्यम से इस महा नौकरी सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन कल सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक १बी एमएलसीपी पार्विंâग ग्राउंड फ्लोर, बालाजी रेस्टोरेंट, एटीसी टॉवर के सामने, सहारा होटल के पास, विलेपार्ले ईस्ट में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग, बीमा, बीपीओ, हॉस्पिटलिटी, फाइनेंस, शिक्षा, निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग क्षेत्रों की १३० कंपनियां भाग लेंगी। इसमें अमेजॉन, हिंदूजा, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज, टाटा एआईजी, एयरटेल, आईसीसी लोम्बार्ड जैसी नामी कंपनियां भी शामिल हैं। इस सम्मेलन के लिए १३ हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही इसमें करीब १६ हजार युवाओं के शामिल होने का अनुमान है। इस सम्मेलन में करीब १४ हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। विधायक अनिल परब ने सम्मेलन के लिए पंजीकरण कराने वाले युवाओं से अपना बायोडाटा, केवाईसी दस्तावेज और फोटो लाने की अपील की है।

अन्य समाचार